Gsuite क्या है | Google क्या है
Google क्या है
Google एक अमेरिकी कंपनी है जिसे आमतौर पर खोज इंजन कहा जाता है। खोज इंजन इसलिए क्युकी इसपर कोई भी प्रशन का उत्तर हमे मिल जाता है
Google कंपनी ने इसे एक खोज इंजन के रूप में ही अपना मुख्य काम करता है और इसके अधिकांश राजस्व या कमाई विज्ञापन से आते हैं, पर अभी गूगल अपने रिसोर्स को बहुत बढ़ा चुके है इस वजह से, यह क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर जैसे कई क्षेत्रों में फैल गया है।
हाल ही में, Google कंपनी ने पिक्सेल नाम के फोन को मार्केट मे लाया है इसका मतलब ये की गूगल ने मोबाईल छेत्र मे भी अपना कारोबार बढ़ाने लगा है
कंपनी की क्लाउड यूनिट को Google क्लाउड कहा जाता है जिसमें G - suite के सारे product जैसे जीमेल और Google ड्राइव जैसे आइटम शामिल होते हैं।
Gsuite क्या है
Gsuite गूगल प्रोडक्ट का एक समूह या group है जो Google कंपनी और buisiness को बेहतर काम करने के लिए सुविधा प्रदान करते हैं।
Gsuite के मदद से हमलोग अपना buisiness को सही और आसान तरीके से कर सकते है
18 Gsuite का प्रोडक्ट और उनके function
1. Gmail
G Suite हमारे बिजनेश के लिए एक प्रोफेशनल जीमेल अकाउंट बना कर देती है जिस से हमारे G Mail professional दिखती है और professional जीमेल अकाउंट के लिए थोड़ा पैसा गूगल लेती है professional G Mail बनाने की चार्ज की तौर पर उदाहरण के लिए ‘name@mycompany.com’ इस प्रकार के ईमेल से आपके ग्राहक को आप पर विश्वास बढ़ता है
2. Google Calendar
Google कैलेंडर एक नि: शुल्क समय प्रबंधन है (time managing system) और उस समय यह आपको नोटिफिकेशन देकर घटना के बारे में जानकारी देती है, यदि आपके पास Google खाता है तो Google कैलेंडर दोनों Desktop और मोबाईल डिवाइस के लिए उपलब्ध हैं, तो आप आसानी से Google कैलेंडर का उपयोग कर सकते हैं
यहां आपको एक बहुत ही साफ इंटरफ़ेस दिखाई देगा जहां आप आसानी से अपना ईवेंट बना सकते हैं और इसे भी याद के लिए save भी कर सकते हैं यहां और कई विकल्प दिए गए हैं यदि आप ईवेंट को सेव करेंगे तो आपको Google कैलेंडर द्वारा एक reminder भी मिल जाएंगे जो कोई भी घटना को remind कराएगा हैं, अपनी कलेंडर की ईवेंट को दूसरे के साथ शेयर करने का भी विकल्प मिलता है अगर आप professional कोई काम करते है तो आपको बहुत काम आसान कर सकता है
3. Google Current
Google Current आपको संवाद करने और इसे अपने कर्मचारियों में जोड़ने में मदद करता है।Google Current से आप कर्मचारियों के साथ अपने ideas और dream को साझा कर सकते हैं।
4. Google Chat
Google चैट बातचीत करने का एक शानदार तरीका है। आप एक या अधिक संपर्कों को संदेश भेज सकते हैं और कई लोगों से एक साथ बातचीत करने के लिए चैट रिक्त स्थान बना सकते हैं। आप अपने काम के लिए बॉट का भी उपयोग कर सकते हैं।
बातचीत करने के दो तरीकों का उपयोग करें
Personal बात चित : किसी से बात करने के लिए डायरेक्ट मैसेज का उपयोग करे
चैट रूम बनाएं: कई लोगों से एक साथ बातचीत करने के लिए, चैट रूम का उपयोग करें। एक ही चैट रूम में, विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग यतकनीक हो सकते हैं। ग्रुप के सभी सदस्य बीता हुआ वार्तालाप का इतिहास देख सकते हैं।
5. Google Meet
Google Meet यदि आप text से आगे कोई और बात चित का जरिया ढूंढ रहे है । शायद यह वीडियो चैट में थोड़ा बदल सकता है। फिर Google मीट आपके G Suite उत्पादों से विकल्प है। जिसके मदद से आप एक साथ 100 से अधिक लोगों से विडिओचैट के द्वारा बात कर कर सकते है
6. Google Docs
Google Docs दस्तावेज़ों के साथ, आप अपने ब्राउज़र में टेक्स्ट दस्तावेज़ बना और publish कर सकते हैं यह आपके दस्तावेज़ या document को क्लाउड में store कर लेता है। इसलिए, जब तक आप अपनी अकाउंट लॉगिन नहीं कर लेते तब तक आपका cloud सेव डॉक्यूमेंट नहीं दिखेगा
7. Google Sheets
Google Sheets एक वेब-आधारित स्प्रेडशीट प्रोग्राम है, जहां MS EXCEL जैसे Sheets बनाई जा सकती हैं, Sheets को publish और अपडेट के साथ भी किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर किया जा सकता है। यह Google Sheets G suite का ही हिस्सा है।
8. Google Forms
Google Forms से हम कस्टमर सर्वे , एम्प्लोयी सर्वे , किसे भी प्रश्न का फीडबैक कहने का मतलब ये है की Google Form के मदद से कोई भी डट को collect कर सकते है
- साइन उप फॉर्म
- फाइल अपलोड फॉर्म
- अनलाइन जॉब फॉर्म
- अनलाइन रिव्यू फॉर्म
- बाइओ फॉर्म
9. Google slides
Google Slides उसी तरह से काम करता है जिस तरह से Microsoft powerpoint काम करता है अंतर बस इतना ही है की यह एक अनलाइन और web आधारित Slides और प्रेज़न्टैशन बनाता है साथ ही इसमे बहुत तरह के Templetes भी होता है यूजर सुविधा अनुसार इनको प्रेजेंट करने के लिए इस्तेमाल करते है
10. Google Drive
Google Drive क्लाउड स्टॉरिज प्लेटफॉर्म है जहा पर हम अपनी फ़ोटोज़, वेदिओस, फाइल को अपलोड करते है और अपने स्टॉरिज को कही भी अकाउंट लॉगिन कर अपनी सारा फाइल को देख सकते है और आप सारे फाइल को इंटरनेट के माध्यम से शेयर कर सकते है
FAQ
Global Organization of Oriented Group Language of Earth
2. Google का मालिक कौन है
Google का मालिक CEO सुंदर पिचाई है
3. Google का आविष्कार किसने किया
Google का आविष्कार लेरी पेज और सर्जे ब्रिन ने किया
4. Google का नंबर
Google का नंबर नहीं होता है
5. Google क्या है
Google एक सर्च इंजन प्लेटफॉर्म है
कोई टिप्पणी नहीं