CAPTCHA क्या है और यह क्यू भरते है | CAPTCHA या reCAPTCHA क्या है | CAPTCHA कोड क्या है | CAPTCHA जॉब क्या है | CAPTCHA full form
CAPTCHA क्या है
CAPTCHA के इस्तेमाल वेबसाइटों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक तरीका है।
CAPTCHA से यहा पता लगता है की किसी भी website को कंप्युटर चला रहा है या मानव चला रहा है या कंप्यूटर और मानव को अलग बताने के लिए CAPTCHA से जांच किया जाता है।
CAPTCHA ऐसे technology हैं जिनका उपयोग
करके human users और robot (bot) उपयोगकर्ताओं के बीच अंतर या पता करने के लिए कर सकते हैं,
CAPTCHAs को भरना जो की robot या computer को भरना कठिन होता है लेकिन मनुष्य के लिए CAPTCHA को भरना आसान होता है। उदाहरण के लिए, अक्षरों को भरना
या संख्याओं की पहचान कर भरना, या किसी picture क्षेत्र में क्लिक करना, ये सब CAPTCHA का ही उदाहरण है
CAPTCHA कोड की आवश्यकता क्यों है?
CAPTCHA का मतलब उदाहरण से समझते है अगर आपका एक खुद का website है उस पर बहुत सारा comment automatic आ रहा है, और ये
आपको पता चलेगा की ये comment कोई इंसान नहीं बल्कि किसी का (बोट) कर रहा है तो इससे बचने के लिये आप अपने website को सुरक्षा देने के लिये
CAPTCHA भरने वाले तरीका को लगा कर website की सुरक्षा दे सकते है क्युकी कोई भी आदमी आएगा comment करने तो पहले वो CAPTCHA भरेगा उसके बाद ही comment
कर पाएगा
CAPTCHA का मतलब फिर से एक और उदाहरण से समझते है अगर आपका खुद का website है और उस website पे form fill up करवाते है तो इसका human verification
CAPTCHA को भरवा कर कर सकते है की form fill हो रहा है वो इंसान ही कर रहा है
CAPTCHA का महत्वपूर्ण उपयोग
1. चुनाव की सटीकता बनाए रखना = CAPTCHA code का इस्तेमाल किसी भी चुनाव मे किया जाता है ये check करने के लिये की जो वोट गिरा है
वो इंसान के द्वारा ही दिया गया है
2. Limiting registration = CAPTCHA code का इस्तेमाल हम registration करवाने के लिये कर सकते है अगर CAPTCHA नहीं इस्तेमाल करेंगे तो हो सकता है
कोई robot automatic बहुत सारा form भर कर हमारे website मे spam और fake फॉर्म fill up हो जाएगा
3. Ticket काटने वक्त = CAPTCHA code का इस्तेमाल हम ticket बुक करने के व्यक्त कर सकते है ,
अक्सर हमलोग एस देखता है की जब ट्रेन की टिकट बुक करते है तो उस से पहले हमलोग से CAPTCHA code भरवाया जाता है
इस से यह देखा जाता है की टिकट booking इंसान ही कर रहा है अगर CAPTCHA code नहीं हो तो automatic कितना टिकट book हो जाएगा की real पैसेंजर के लिये टिकट मिल पान भी मुस्किल है
CAPTCHA के प्रकार कितने तरह के होते है
1. Text captcha
Text captcha मे संख्या का verification, alphabet का verification इसमे ये सारे ऊपर नीचे, कलर मे, लाइनिंग मे दिए हो सकते है verification के लिये
2. Image captcha 

Image captcha मे किसी भी फोटो को चिन्हित करने के लिये पूछा जाएगा और सही पहचान लेने के बाद आप का verify हो जाएगा
Image captcha आसान होता है Text captcha से क्युकी ये आसानी से दिख जाता है
3. Audio captcha
Audio captcha उनके लिये बनाया गया है आँख से देख नहीं सकते है वो सुन कर कर भर सकते है जसे कोई number की औडियो captcha है तो उसको सुन कर के वो संख्या captcha भर सकते है, ये captcha bot को समझने मे परेशानी होती background noise के कारण
4. MATH problem captcha
MATH problem captcha जैसे की "5+3", "9+2" ये bot को समझने मे दिक्कत होता है और ये captcha को आसानी से इंसान solve करसकता है
Recaptcha क्या होता है
Recaptcha google के द्वारा use किया जाता है जिसमे कोई captcha नहीं भर जाता है इसमे कुछ नहीं करना रहता है बस I am not a robot के ऑप्शन पे tick करना होता
है पर आप समझ रहे होंगे की इसमे फिर bot का identification कैसे होगा तो इसमे tick करते समय google का AI कुछ चीजों का ध्यान रखता है जैसे की
mouse cursor कितना समय लगाता है उस I am not a robot को tick करने मे, वो cursor किस किस position मे घूम घूम कर उस पर tick हुआ है, cursor
को कितना समय लगा है उसको टिक करने मे अगर ये सब इंसान जैसा Google AI को लगता है तो उसे verify कर लेता है अगर bot जैसा लगा तो उसे वही रोक लेगा और verification failed हो जाएगा
captcha कैसे भरे
Text captcha को भरने समय capital letter और small letter का ध्यान रख कर captcha को भरना परता है अगर उस captcha मे स्पेस दिया हुआ है तो उस space को नजरंदाज करना रहता है
Image captcha को भरने के लिये सही इमेज को चयन करना होगा और उस सही image को tick कीजिए
Audio captcha को अच्छे से सुन लीजिए क्युकी audio मे background noise disturb करेगी फिर audio को भरिए
हम अपने website के लिये captcha कैसे लगाए
अपने website मे captcha लगाने के लिये
1. सबसे पहले आपको अपने वेबसाईट को reCAPTCHA website register करना होगा
2. ADD the reCAPTCHA स्क्रिप्ट आप अपने वेबसाईट मे लगए
3. CAPTCHA को अपने website पे डाले
CAPTCHA को solve करके पैसा कैसे कमाए
बहुत सारे websites है जो CAPTCHA को solve करने का पैसा देती है
Fastypers
2Captcha
QlinkGroup
CaptchaTypers
PixProfit
ये वेबसाईट पे part time captcha solving कर के घर बैठ कर महिना का 5-10 हजार पैसा कमा सकते है ये आप पे निर्भर करता है की आप कितना तेज काम कर सकते है आप ये काम मोबाईल से भी कर सकते है ऐसा नहीं की सिर्फ computer होना चाहिए ये काम करने के लिये इनके app download कर mobile से भी काम कर सकते है
एक CAPTCHA को solve करने का कितना रुपया मिलता है
तो इसका जवाब है अगर आप एक 1 हजार CAPTCHA को solve करते है तो आपको $0.60 एक हजार CAPTCHA solve करने पर मिलता है
CAPTCHA सुलझाने वाली कंपनी की कमाई कहां से होती है?
CAPTCHA सुलझाने वाली कंपनी की कमाई जिस website मे captcha लगाती है वो website उन CAPTCHA सुलझाने वाली कंपनी
को देनी पड़ती है
कोई टिप्पणी नहीं